इस्लामाबाद: जमात-उद-दावा (JuD) के सदस्यों ने समूह के नेता हाफिज सईद को घर में नजरबंद किए जाने के बाद मंगलवार को पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन किया। हाफिज सईद को मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार द्वारा सोमवार रात सईद के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बाद JuD ने प्रमुख शहरों इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, पेशावर, गुजरांवाला, सियालकोट, क्वेटा और हैदराबाद में विरोध-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने संगठन के पक्ष में नारे लगाए और भारत और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की। लाहौर प्रेस क्लब के सामने भी प्रदर्शन किया गया। जेयूडी के नेताओं अबु-अल हाशिम रब्बानी, अब्दुल माजिद सल्फी और मसूद-उर-रहमान ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।