रांची: जेपीएससी सिविल सेवा पीटी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी से नाराज छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। आयोग के द्वारा शुक्रवार की सुबह निकाले गये रिजल्ट के कुछ घंटे के बाद ही इसका विरोध शुरू हो गया। अभ्यर्थियों ने जेपीएससी के सामने प्रदर्शन भी किया। इधर छात्रों की बढ़ रही नाराजगी को देखते हुए मंत्री सीपी सिंह ने आयोग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए सीएम से इस मामले में बात करने का भरोसा दिया है।
एक बार फिर विवादों में जेपीएससी
परीक्षा आयोजन में गड़बड़ी को लेकर विवादों में रहने वाला झारखंड लोक सेवा आयोग एक बार फिर सुर्खियों में है। आयोग ने शुक्रवार की सुबह चार बजे सिविल सेवा पीटी परीक्षा 2016 के परिणाम कैसे और क्यों निकाले, इस पर छात्र सवाल खड़े कर रहे हैं। परिणाम घोषित होने के चंद घंटों के बाद आयोग कार्यालय पहुंचे छात्रों ने कैटेगरी वाइज परिणाम नहीं घोषित होने के कारण जमकर नारेबाजी की। नाराज छात्रों का मानना है कि सामान्य से एससी, एसटी और बीसी कैटेगरी का कट आॅफ काफी ज्यादा है, जिसके कारण हजारों छात्रों को असफलता हाथ लगी है। छात्र नेता मनोज कुमार का आरोप है कि बाहरी छात्रों को लाभ पहुंचान के लिए आयोग ने ऐसा किया है।
Previous Articleएक्ट्रेस की ड्रेस पर भद्दे कॉमेंट, बताया ‘वेश्या’, यूं दिया जवाब
Next Article जनविरोधी फैसलों का जनता करेगी विरोध : बाबूलाल
Related Posts
Add A Comment