श्रीनगर: भारते के पड़ोसी देश पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के न जाने कितने आरोप लग चुके है, आतंकवाद के मसले पर इस देश का नाम हमेशा से बदनाम होता रहा है, लेकिन फिर भी पाकिस्तान और आतंकवाद का नाम एक दूसरे से अगल होता नहीं दिख रहा है। लेकिन भारत की सेना भी पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए हर मोड़ पर उसके इरादे को विफल करती रही है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर से एक जिंदा आतंकी पकड़ा गया है, जिसके पास से पिस्तौल और दो ग्रेनेड बरामद के साथ-साथ गोलाबारुद भी बरामद किया गया है। खबर है कि इस कार्यवाई को सेना और पुलवामा पुलिस ने मिल कर अंजाम दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेना के गिरफ्त में आए इस आतंकी की पहचान मंजूर अहमद के नाम से हुई है, और हर बार की तरह इस बार भी यह आतंकी पाकिस्तान का ही रहने वाला है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टी होनी बाकी है।
लेकिन इस आतंकी के भी पकड़े जाने से भारत को कोई फायदा नहीं है, क्योंकि अब से पहले भी कई जिंदा आतंकी पकड़े गए है, और सब ने अपना गुनाह भी कबूल किया है लेकिन पाकिस्तान उन सभी आरोपों को खारिज ही करता रहा है।