NEW DELHI:- दिल्ली पुलिस ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो छोटी बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था। इस आरोपी उम्र 40 साल की बताई जा रही है। आरोपी ने स्वीकार किया है कि वो पहले भी कई बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बना चुका है। साथ ही बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के आरोप में आरोपी पहले भी दो बार जेल जा चुका है।

पुलिस की माने तो सोमवार को नशे में धुत नरेश अपने शिकार की तलाश में बेगमपुर इलाके पहुंचा। उसने वहां एक चार साल की बच्ची को खेलते हुए देखा। नरेश ने उसे गोद में उठा लिया और भागने लगा। बच्ची की चीख-पुकार के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस को केस की जांच करने पर पता चला कि आरोपी बाल शोषण के अलावा अवैध शराब के धंधे के कारण दो बार हवालात की हवा खा चुका है।

पुलिस के अनुसार, नरेश खासकर उन झुग्गी-झोपड़ियों के आसपास रहने वाली बच्चियों को अपना शिकार बनाता था, जिनके माता-पिता काम पर चले जाते थे। बच्चियों के अकेले होने का फायदा उठाकर वह उन्हें लालच देकर अपने साथ ले जाता था और फिर सुनसान जगह पर उनके साथ दुष्कर्म करता था। आरोपी बच्चियों को फोन में अश्लील फिल्म भी दिखाता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version