चेन्नई: कार निर्माता फोर्ड इंडिया की जनवरी में कुल 14,259 वाहनों की बिक्री हुई है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पिछले साल जनवरी में कुल 12,834 वाहनों की बिक्री हुई थी, जिसमें इस साल इजाफा हुआ है।
फोर्ड इंडिया के निदेशक (मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विस) अनुराग मेहरोत्रा का कहना है, “हम उद्योग की तुलना में लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं, जोकि हमारी उत्पाद की नवीनता पर ध्यान केंद्रित करने, ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार उत्पाद मुहैया कराने तथा स्वामित्व के लागत के मिथ को खत्म करने का नतीजा है।”
उन्होंने आगे कहा, “उद्योग लगातार विपरीत परिस्थितियों का सामना कर रहा है, जबकि लंबी अवधि का दृष्टिकोण सकारात्मक है।
यह दृष्टिकोण सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने, निजी आयकर में राहत देने तथा अवसंरचना में निवेश बढ़ाने की कार्ययोजना से पुख्ता हुआ है।”