पेरिस: फ्रांस के फ्लामनविल्ले न्यूक्लियर पावर प्लांट के अंदर जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में कई लोगों जख्मी हो गए हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक फ्रांस के उत्तर-पश्चिम इलाके में मौजूद फ्लामनविल्ले न्यूक्लियर पावर प्लांट के इंजन रूम में ये धमाका हुआ।
यह धमाका स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे हुआ। हालांकि प्लांट के अधिकारियों का कहना है कि धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है और प्लांट में मौजूद परणामु संयंत्र बिल्कुल सुरक्षित है।
अधिकारी ने बताया कि धमाके की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.