रांची: रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। चुनाव में 1826 वोटरों में से 1559 वोटरों ने वोट डालकर चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही एसोसिएशन के 16 पदों के लिए मैदान में खड़े 94 उम्मीदवारों की दावेदारी बैलेट बॉक्स में बंद हो गयी। रिकार्ड 85.35 फीसदी वोटिंग हुई। चुनाव के लिए दो बूथ बनाये गये थे इनमें से एक बूथ पर 825 वोट डाले गये, वहीं दूसरे बूथ पर 734 वोटरों ने वोट डाले। रविवार को पदाधिकारी पदों के सात पदों के लिए मतगणना होगी, परिणाम देर शाम तक आ सकता है। वहीं कार्यकारिणी समिति के नौ सदस्यों के लिए डाले मतों की गिनती एक मार्च से होगी। पदाधिकारी के सात पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, दो संयुक्त सचिव (प्रशासन व पुस्तकालय), कोषाध्यक्ष एवं सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए मैदान में 39 उम्मीदवार हंै।
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ता सुबह नौ बजे से ही नये बार भवन परिसर में जमा थे। सुबह 10 बजे के बाद मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चला। इस दौरान प्रत्याशी डटे रहे। नये बार भवन के बेसमेंट में मतदान के लिए दो केंद्र बनाया गया था। प्रत्याशी लाइन में लगे वोटरों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे। सुबह 11 बजे के बाद वोट करने वाले अधिवक्ताओं की भीड़ जमा हो गयी थी, अधिवक्ता लाइन में लगकर अपना पहचान पत्र दिखाकर वोट डाल रहे थे। चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाचन पदाधिकारियों केएमपी सिन्हा, अजय कुमार तिवारी व अनिल पराशर ने प्रत्याशियों की मौजूदगी में बैलेट बॉक्स को सील किया। चुनाव को लेकर नये जिला बार भवन परिसर में पुलिस बल भी तैनात थे।