पटना : बिहार में BSSC प्रश्नपत्र लीक मामले में बीएसएससी के अध्यक्ष और सीनियर आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार को परिवार के साथ गिरफ्तार किया गया है। लेकिन इनकी गिरफ्तारी के बाद एसोसिएशन का गुस्सा सातवें आसमान पर है, गौर हो कि सुधीर कुमार की गिरफ्तारी को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव अंजनी कुमार से उनके घर पर जाकर मुलाकात भी की है।
आपको बता दें कि 1987 बैच के आइएएस अधिकारी सुधीर कुमार को इस कांड में हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया है। मामले में कुमार के साथ उनके भाई, भाई की पत्नी, बहू और भांजा को भी गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि भांजा और बहू इस बार परीक्षा भी दे रहे थे।
हालांकि अधिकारी सुधीर कुमार को लेकर एसोसिएशन का कहना कि वह अपने कैडर के सबसे अच्छे अधिकारी हैं। वह मामले की जांच में एसआईटी की मदद भी कर रहे थे। तो वहीं कुमार की पत्नी का भी कहना है कि उनके पति ईमानदार अधिकारी हैं, उन्हें फंसाया गया है। एसोसिएशन के पदाधिकारी सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात करने वाले हैं।
आपको बता दें कि बीएसएससी के अध्यक्ष और सीनियर आईएएस सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पेपर लीककांड में बीएसएससी अध्यक्ष आईएएस अधिकार सुधीर कुमार की हजारीबाग से गिरफ्तारी हुई है।