प्रदेश में बीजेपी ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए. तीन पदाधिकारियों को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रशाद मौर्या ने किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुजीत सिंह टिका पर बड़ी कार्रवाई करते हुए निष्काषित कर दिया है. साथ ही साथ केशव ने प्रदेश कार्य समिति सदस्य विभूति नरायन राय, और बलिया के बेरुआरबारी मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह को भी निष्काषित कर दिया है.
बताया जा रहा है कि इन तीनों दिग्गजों पर पार्टी के द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई किया गया है. इन सभी लोगों पर पार्टी के खिलाफ जा कर काम करने का आरोप लग रहा था. इस बड़े कार्रवाई से बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी है.
अब देखना होगा कि आगे और क्या कुछ निकल कर सामने आता है.