नयी दिल्ली : बीएसएफ जवान तेजबहादुर यादव ने कुछ दिनों पहले सेना में खराब खाना खिलाये जाने को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था उसके बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ने लगा है. इस मामले पर सेना प्रमुख तक को जवाब देना पड़ा था. अब इस मामले पर पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय सेना की खिल्ली उड़ाने लगे हैं.
मीडिया पर चल रही खबरों को अगर मानें तो खबर है कि भारतीय सेना के जवानों को पाकिस्तानी सैनिकों से ताने सुनने पड़ रहे हैं. एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार पाकिस्तानी सेना के रेंजर्स भारतीय सेना के जवानों को ताना मार रहे हैं कि अगर भूखे हो तो इधर आ जाओ, हमारे पास खाना है.
सूत्रों के अनुसार बीएसएफ जवान के द्वारा सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट करने के बाद से भारतीय सेना की छवि काफी प्रभावित हुई है. इस बात का फायदा अातंकी संगठन तक उठा रहे हैं. गौरतलब हो कि भारतीय सेना के द्वारा वीडियो पोस्ट किये जाने की घटना पर सेना प्रमुख ने कड़ाई से पेश आते हुए जवानों को सख्त हिदायत दी है कि उन्हें जो भी शिकायत है सीधे उनको बताएं. इस तरह से सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट न करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. इधर गृहमंत्रालय ने बीएसएफ जवान तेज बहादुर के खराब खाने की शिकायत वाली खबर को झूठा बताया था. गृहमंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जवान का जो आरोप है वो पूरी तरह से बेबुनियाद है. ज्ञात हो सोशल मीडिया पर तेज बहादुर द्वारा खराब खाने की शिकायत वाली वीडियो वायरल होने के बाद गृह मंत्रालय ने बीएसएफ के डीजी से इस संबंध में पूरी जानकारी मांगी थी.