नयी दिल्ली: एएफसी एशियन कप क्वालिफायर 2019 की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय फुटबाल टीम 22 मार्च को कंबोडिया के साथ फोम पेन में एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना फुटबाल मैच खेलेगी। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास ने कहा हमें इस बात की पुष्टि करते हुये प्रशंसा हो रही है कि भारत कंबोडिया के साथ उसके घरेलू मैदान पर अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना फुटबाल मैच खेलेगा। यह मैच हमारी टीम को म्यांमार के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले तैयारी करने में मददगार होगा। भारतीय फुटबाल टीम को एएफसी एशियन कप क्वालिफायर में म्यांमार के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करनी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यंगून में 28 मार्च को होगा।
उल्लेखनीय है कि अपने आखिरी मैच में भारत को इसी मैदान पर म्यांमार से एक गोल के अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। राष्ट्रीय कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने एआईएफएफ को इस दोस्ताना मैच कराने के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा मैं एआईएफएफ को इस दोस्ताना मैच कराने के लिये धन्यवाद करता हूं। अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खिलाड़ियों को खेल को समझने और म्यांमार की मुश्किल चुनौती का सामना करने में मददगार साबित होगा।
हमें कंबोडिया में म्यांमार जैसी परिस्थितियों को भी समझने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा हम यंगून रवाना होने से पहले कंबोडिया में ही कुछ दिनों के लिये अपनी तैयारियां करेंगे और वहीं से अपने पहले क्वालिफायर मुकाबले के लिये रवाना होंगे।