नई दिल्ली: मिसाइल तकनीक के क्षेत्र में भारत ने आज एक और नये आयाम को छू लिया है। देश ने इंटरसेप्शन टैक्नोलॉजी से लैस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कर दुनिया के सामने एक शक्तिशाली संदेश दिया है।
भारत के इस कदम से पाकिस्तान और चीन की चींता बढ़ गई है, इस मिसाइल को पाकिस्तान और चीन के लिए करारा जवाब माना जा रहा है। परीक्षण के दौरान इस मिसाइल ने जमीन से 97 किलोमीटर की ऊंचाई पर दुश्मन के मिसाइल को तवाह कर दिया।
सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खास यह मिसाइल चीन और पाकिस्तान की ओर से होने वाले हमलों को असफल करने में सफल/सहायक है। आपको बता दें कि इससे पहले चीन और पाकिस्तान ने भी बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण कर लिया है।