मेरठ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मेरठ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सपा-बसपा-कांग्रेस समेत तमाम विरोधियों पर जमकर हमला बोला। इस दौरान पीएम ने किसानों के कर्ज माफ करने के साथ-साथ अन्य कई घोषणाएं की।
यहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जनता यह तय करें की उसे क्या चाहिए, विकास करने वाली सरकार या SCAM करने वाली सरकार। यहां पीएम ने SCAM का अपना एक अगल मतलब बताते हुए कहा कि S से समाजवादी पार्टी, C से कांग्रेस पार्टी, A से अखिलेश यादव, M से मायावती।
इस दौरान पीएम ने कहा कि भाजपा की लड़ाई SCAM के खिलाफ है, उन्होंने कहा कि जबतक SCAM से मुक्ति नहीं मिल जाता तब तक कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, मामा-चाचा-भाई प्रदेश को बर्बाद करने में लगे है। इसके आगे पीएम ने सपा सरकार को गुंडागर्दी और पारिवारिक कलह के मुद्दे पर घेरते हुए कई अन्य हमले किए तो वहीं सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के मसले पर कांग्रेस को भी निशाने पर लिया।
भाषण की शुरूआत करते हुए मोदी ने मेरठ की धरती को पवित्र बताते हुए यहां आना अपने लिए सौभाग्य बताया और कहा कि आजादी के आंदोलन में मेरठ की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि यहां के मंगल पांडे ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई की थी, और 1857 की क्रांति में मेरठ का मुख्य योगदान है। पीएम ने कहा कि तब अंग्रेजों से मुक्ति की लड़ाई थी और अब भ्रष्टाचार से मुक्ति की लड़ाई है।
किसानों के कर्ज मांफी को लेकर पीएम ने कहा कि यूपी भाजपा की सरकार बनते ही सबस पहले किसानों का फसल के लिए लिया गया कर्ज माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां के गन्ना किसानों का 14 दिन के अंदर भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का भी कर्ज मांफ कर दिया जाएगा।
इस दौरान पीएम ने कहा कि हम यूपी का भाग्य बदल देंगे क्योंकि यूपी ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया है। उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज को मैं दिल्ली से देखता रहुंगा कि हमारे किसानों को, हमारे लोगों को हमारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है की नहीं मिल रहा है।
यूपी की अखिलेश सरकार पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि अगर यूपी का विकास करना है तो बीजेपी की सरकार बनानी होगी। उन्होंने कहा कि जो पैसा दिल्ली से आता है वह लखनऊ में अटक जाता है, लेकिन जब बीजेपी की सरकार बनेगी तब ऐसा नहीं होगा, दिल्ली से सीधा आपके पास पैसे आएंगे। मोदी ने कहा कि यूपी के विकास में यहां की सरकार रुकावट है।
पीएम मोदी ने कहा कि ढाई साल हो गए लेकिन मेरे नाम पर कोई कलंक नहीं है, मुझ में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनने की क्षमता है। मोदी सपा-कांग्रेस गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो खुद को नहीं बचा सके वो यूपी को क्या बचाएंगे।
मेरठ रैली में पीएम मोदी ने कहा-
- मुझे मेरठ से चुनाव बिगुल बजाने का सौभाग्य मिला
- जमीन पर कब्जा करने वाले माफियाओं के खिलाफ है यह लड़ाई
- नौजवानों को रोजगार के लिए अपने मां-बाप,गांव को छोड़ शहर जाना पड़ता है
- मुझे पीएम बने ढ़ाई साल हो गए,मेरे नाम कोई कलंक नहीं
- मुझे यूपी का कर्ज चुकाना है
- यूपी के विकास के लिए केंद्र का भेजा पैसा आप तक पहुंच ही नहीं रहा है।
- केंद्र सरकार द्वारा भेजी गयी मदद लखनऊ में अटक जाती है
- यूपी के विकास के लिए समाजवादी सरकार रुकावट
- समाजवादी सरकार हटाने के बाद ही पूर्ण विकास संभव
- यूपी में समाजवादी सरकार को हटाना जरूरी
- यूपी में हत्यारों पर किसी का काबू नहीं
- यहां की सरकार गुंडाराज को बढ़ावा दे रही
- यहां कानून व्यवस्था का बुरा हाल है: पीएम
- साफ-सफाई के लिए यूपी को साढ़े नौ सौ करोड़ रूपए दिए
- साफ-सफाई में यूपी सरकार 40 करोड़ भी नहीं खर्च कर सकी
- राहुल-अखिलेश पर हमला- एक-दूसरे को कोसने वाले गले लग गए
- एसपी-कांग्रेस के गठबंधन को कोई नहीं बचा सकता
- यूपी में एसपी सरकार परिवार में ही लगी रहती है
- यहां सबको घर देना हमारा मकसद है
- बीजेपी की सरकार बनी तो किसानों की फसल का कर्ज माफ
- बीजेपी की सरकार बनी तो गन्ना किसानों का 14 दिनों में होगा भुगतान
- OROP का वादा पूरा किया,पूर्व सैनिकों की मांग पूरी की
- आजादी के बाद पहली सरकार जो फौजियों के लिए जीना मरना जानती है
- सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया
- देश की सेना दुर्बल नहीं अगर फैसले लेने की हिम्मत हो