रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास से परिवहन सेवा उपलब्ध करानेवाली कंपनी हाइपरलूप ट्रांस्पोर्टेशन टेक्नोलॉजिज के प्रतिनिधियों ने झारखंड मंत्रालय में मुलाकात की। इस दौरान कंपनी ने रांची शहर में एवं रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो के बीच ट्यूब आधारित ट्रांस्पोर्टेशन सिस्टम बनाने का प्रस्ताव दिया। कंपनी ने तकनीक का प्रजेंटेशन भी दिया। कंपनी ने पीपीपी मोड पर काम करने की इच्छा जतायी। इसके तहत प्रोजेक्ट का सारा खर्च कंपनी द्वारा ही वहन किया जायेगा।
ऊर्जा कम होगी खर्च, गति ज्यादा
हाइपरलूप के चेयरमैन बीजी ग्रीस्ता ने बताया कि कंपनी मैग्नेट या वैक्यूम आधारित तकनीक का इस्तेमाल करती है, जिससे ऊर्जा भी कम खर्च होती है और गति भी काफी तेज होती है। यात्रियों को भी परेशानी नहीं होती है। इसके निर्माण का खर्च भी मेट्रो या हाइ स्पीड ट्रेन से काफी कम आता है। ऊर्जा के लिए कंपनी द्वारा सोलर रूफटॉप का इस्तेमाल किया जाता है। ग्रीस्ता ने कहा कि झारखंड में इसके निर्माण में खर्च और भी कम आयेगा, क्योंकि यहां लगभग सारा कच्चा माल मिल जायेगा।
सीएम ने इन्वेस्टर समिट में न्योता
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कंपनी को 16-17 फरवरी को होनेवाले इन्वेस्टर समिट में शामिल होने का न्योता दिया। कंपनी इस दौरान अपना प्रजेंटेशन भी पेश करेगी। बैठक के दौरान मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, आरके श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह, उद्योग विभाग के निदेशक के रवि कुमार समेत कंपनी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Previous Articleएनसीसी कैडेट आज से संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था
Next Article कारगर रही नयी पार्किंग व्यवस्था
Related Posts
Add A Comment