राष्ट्रीय लोकदल को लगा झटका बताया जा रहा है कि जयंत चौधरी पर शामली जिले में चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. बता दे कि जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोकदल के तरफ से मुख्यमंत्री चेहरा है. साथ ही साथ रास्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमों अजित चौधरी के बेटे है.
पुलिस ने कहा है कि जिले के बाबरी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कंजरहेरी गांव में उनकी चुनाव रैली के संबंध में रालोद के इन दोनों नेताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
वैसे देखा जाय तो जयंत चौधरी का भी पार्टी में काफी बर्चस्व है. खास तौर पर राष्ट्रीय लोकदल के युवा कार्यकर्ता जयंत के प्रति काफी आकर्षित है.
उनका मानना है कि प्रदेश में रास्ट्रीय लोकदल की सरकार बनती है तो विकास ही विकास होगा. अब देखना होगा कि आगे क्या कुछ निकल कर सामने आता है.