बॉलीवुड ब्यूटी बिपाशा बसु शादी के बाद लंबे ब्रेक पर हैं। लेकिन लगता है फाइनली बिपाशा अपना ब्रेक खत्म करके काम पर वापसी करने वाली हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिपाशा अब छोटे पर्दे पर आने की प्लैनिंग बना रही हैं।
बिपाशा से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि वो किसी फिक्शन कहानी पर काम करने की बजाय किसी रिएलिटी शो में आना पसंद करेंगी। लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लिए रैंप वॉक करने वाली बिपाशा ने कहा, ‘फिक्शन में सुधार आ रहा है लेकिन धीरे-धीरे। हम अब भी एक अलग किस्म के दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं। सोच बदल रही है। हां, मैं टीवी करने के लिए तैयार हूं लेकिन इस समय मैं रिएलिटी टीवी करना चाहूंगी।
इस समय मैं काल्पनिक कहानियों पर काम नहीं करना चाहती।’
बिपाशा से जब फिल्मों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वो फिल्मों में भी वापसी करने के प्लैन में है। लेकिन अब वह कॉमेडी फिल्मों में कान करना चाहेगी। बिपाशा ने कहा, मैं जल्दी ही फिल्मों पर वापसी करूंगी। शादी हो गई है, हनीमून भी हो गया है। अब मैं कॉमेडी फिल्म करना चाहूंगी।
बता दें कि बिपाशा ने आखिरी फिल्म ‘अलोन’ की थी, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी। एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ पिछले साल शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था।