BARMER:- लोगों को शौचालय का उपयोग करवाने के लिए अब सरकार कई अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रही है। जीं हां अब रोजाना शौच का इस्तमाल करने वाले को 2500 रूपए दिए जाएंगे। दरअसल, यह पहल शौचालय का इस्तेमाल करने वालों को प्रोत्शाहित करने के रूप में दी जा रही है। यह योजना दो पंचायतों में शुरू की गई है।
दरअसल, राजस्थान स्थित बाड़मेर के कलेक्टर सुधीर शर्मा ने खुले में शौच के ट्रेंड को बदलने के लिए एक नई स्किम की शुरूआत की है। इस स्कीम के तहत जो परिवार रोज शौचालय का इस्तेमाल करेगा उसे 2500 रुपये हर महीने मिलेगा। यह स्कीम बायतू और गिदा पंचायत समितियों के लाभार्थियों के लिए होगी।
खबर के अनुसार इस नई स्कीम के तहत बायतू पंचायत के 8 परिवारों को 2500 रुपये के चेक बांटे गए।
इस योजना की शुरुआत केन इंडिया, ग्रामीण विकास विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से बायतू और गिडा पंचायत में की गई है।
वहीं डीएम ने इस नई स्किम के बारे में बताते हुए कहा है कि भारत में पहली बार यह योजना लॉन्च की गई है। इस योजना का मकसद गांववालों को शौचालय इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना है। वहीं जीएम शर्मा ने बताया कि स्कीम के तहत शौचालयों की जांच करने और इसके नियमित इस्तेमाल की पुष्टि के बाद ही पुरस्कार दिए जाएंगे।