वाशिंगटन: शक्तिशाली शीतकालीन तूफान से पूर्वोत्तर अमेरिका में भारी बर्फबारी हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं। इसके चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और स्कूल व कारोबार बंद हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सर्दियों के दौरान बर्फबारी से मुक्त रहने वाले कई क्षेत्रों में शक्तिशाली तूफान के कारण बर्फबारी की संभावना है।
समाचार चैनल फॉक्स न्यूज ने खराब मौसम के कारण 3,000 उड़ानें रद्द होने की जानकारी दी है।
खराब मौसम का असर मेन से लेकर उत्तरी वर्जीनिया तक फैला हुआ है। फिलेडेल्फिया, न्यूयॉर्क और बोस्टन भी खराब मौसम के कहर से अछूते नहीं हैं।
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि वाशिंगटन, उत्तरी इडाहो, पश्चिमी व उत्तरी मोंटाना और पश्चिमी वायोमिंग में इस समय सर्दियों के तूफान की चेतावनी लागू है।
बोस्टन में दिन के अंत तक 18 इंच या इससे ज्यादा बर्फबारी होने की संभावना है।