चारो तरफ से शिकंजा कसते देख आतंकी सरगना हाफिज सईद ने नई चाल चली है। आतंकी संगठन जमाद उद दावा के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई हो इससे पहले ही सईद ने उसका नाम बदल दिया है।
हाफिज सईद ने अब अपने आतंकी संगठन का नाम तहरीक आजादी जम्मू एंउ कश्मीर रखा है। हाफिज सईद ने यह चाल तब चली है जब पाकिस्तान सरकार 35 आतंकियों समेत उसपर देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाया है। इससे पहले पाक सरकार ने सईद की आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे नजरबंद किया है।
एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद ने नजरबंदी से एक सप्ताह पहले ही संकेत दिए हैं कि वह जल्द ही तहरीक आजादी जम्मू एंड कश्मीर (टीएजेके) लॉन्च करेगा।
सईद के इस कदम से यह संकेत भी मिलता है कि पाक सरकार जल्द ही उसके संगठनों जमात उद दावा और फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन के खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकती है।
सूत्रों ने बताया है कि हाफिस सईद के दोनों संगठन अब नए नाम (टीएजेके) से काम करना भी शुरू कर चुके हैं। इस नाम से दोनों संगठनों की पहली बैठक 5 फरवरी को है, माना जा रहा है कि पाकिस्तान में पांच फरवरी को कश्मीर दिवस के रूप में घोषित है।
टीएजेके के पोस्टर और बैनर लाहौर समेत कई शहरों में देखने को मिले हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को शाम की नमाज के बाद लाहौर में कश्मीर मुद्दे को लेकर बड़ा सम्मेलन होगा।