समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने जसवंतनगर में प्रचार के दौरान कहा है कि वो लगातार अपने समर्थकों के संपर्क में हैं और अपने राजनीतिक करियर को लेकर उनकी बातचीत जारी है. बता दे कि इससे पहले भी शिवपाल यादव नई पार्टी बनाने को लेकर कहा था कि इसका निर्णय चुनाव नतीजा आने के बाद करेंगे. हलांकि नेता जी मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल के इस बयान को खारिज कर दिया था.
गौरतलब है कि मुलायम सिंह ने कहा था कि शिवपाल पार्टी बनाने वाला बयान गुस्से में दे दिए होंगे, वो ऐसा नही करेंगे. लेकिन शिवपाल यादव ने एकबार फिर कहा है कि मैं 11 मार्च के बाद अपने समर्थकों के साथ सलाह-मशविरा करूंगा और उसके बाद फैसला करूंगा कि नई पार्टी बनाई जाए अथवा नहीं.
लेकिन शिवपाल ने ये भी कहा कि अखिलेश सरकार में मंत्री बनकर काम करने का ऑफर मिला तो वो इसपर विचार करेंगे.विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां जो भी लोग मौजूद हैं वे जानते हैं कि कुछ ऐसे तत्व हैं जो मेरे चुनाव अभियान को बर्बाद करना चाहते हैं.
वो मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं, यहां तक कि वो बीजेपी की मदद करने का मंसूबा पाले हैं. लेकिन मैं रिकार्ड अंतर से जित हाशिल करूँगा और दुनिया के सामने अपने आप को साबित भी करूँगा. अब देखना होगा कि शिवपाल के इस बयान के बाद अखिलेश यादव सरकार बनने पर मंत्री का पद ऑफर करते है कि नही. या प्रदेश में सपा के बजाय अन्य पार्टी की सरकार बने पर शिवपाल नई पार्टी बनाते है कि नही.