रियाद: सऊदी अरब की पुलिस की पुलिस ने हाल ही में जेद्दा छापों के दौरान 16 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
गृह मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने शनिवार को जेद्दा में आतंकवादियों के दो ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए और 16 अन्य को जिंदा गिरफ्तार किया गया। इन 16 आतंकवादियों में 10 पाकिस्तान के रहने वाले हैं।
मंत्रालय ने पुष्टि की है कि मारे गए दो लोग सऊदी अरब के निवासी थे, जिनमें से एक व्यक्ति का सऊदी अरब की दो मस्जिदों को निशाना बनाकर किए गए विस्फोटों से संबंध था।
इनमें से एक विस्फोट 2015 में असीर क्षेत्र में हुआ था, जिसमें 16 पुलिसकर्मी मारे गए थे।
पुलिस द्वारा मारे गए छापों के दौरान तीन ग्रेनेड, विस्फोटक बनाने वाले 48 प्रकार के रसायन और धातु के टुकड़े बरामद किए थे। इसके अलावा पुलिस ने बंदूकें और गोलियां भी बरामद की थीं।
ये हालिया छापे और गिरफ्तारी देश में चल रहे आतंकवाद-रोधी अभियानों का हिस्सा हैं।