इलाहाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव के तहत आज शनिवार को पहले चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। तो इधर समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता अतीक अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि अतीक अहमद की गिरफ्तारी एक यूनिवर्सिटी में मारपीट करने के मामले में हुई है। गौर हो कि अभी कुछ दिन पहले ही अतीक अहमद का नाम छात्रों के निलंबन के पैरवी के मामले में नैनी स्थित यूनिवर्सिटी में मार पीट की घटना में सामने आया था।
आरोप है कि यूनिवर्सिटी में पैरवी के लिए आए अतीक अहमद और उनके समर्थकों ने यहां शिक्षकों के साथ मारपीट की। जानकारी के अनुसार अहमद ने खुद कोर्ट में सरेंडर होने की अर्जी दाखिल की थी।