रांची: मेन रोड स्थित सुजाता सिनेमा हॉल में शुक्रवार को आग लग गयी। आग अंदर के स्क्रीन तक पहुंच गयी और अंदर का भाग जल गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग घर से निकल कर भाग गये। सिनेमा हॉल के सामने स्थित एक होटल में हड़कंप मच गया। लोगों को लगा कि आग की लपटें होटल तक पहुंच गयीं, तो मुश्किल हो जायेगी। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। मौके पर तुरंत दमकल पहुंचा और आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग किस वजस से लगी, इसकी पड़ताल की जा रही है। हालांकि वहां मौजूद लोगों की मानें, तो शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। राहत की बात है कि इस आग की चपेट में कोई नहीं आया। गौरतलब है कि रांची के इस प्रतिष्ठित सिनेमाघर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।