MUMBAI:- लोगों को खुले में शौच करने से रोकने के लिए इन दिनों देश में कई तरीकों के अभियान चालए जा रहे है। ऐसा ही एक अभियान के बारे में हम आपको बताने वाले है जिसमें खुले में शौच करने वालों के साथ आपको सेल्फी लेनी है और उसके बदले आपकों इनाम में 500 रूपए दिए जाएंगे।
दरअलस, पीएम मोदी सरकार की स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने और सफल बनाने के लिए कई सेलिब्रेटिज ने अपना योगदान दिया है। इतना सब कुछ होने के बावजूद देश में यह समस्या जैसी की तैसी बनी है। लेकिन अब महाराष्ट्र के बुलडाणा जिले की चांडोल पंचायत ने खुले में शौच करने वालों से निपटने के लिए अनोखा तरीका निकाला है।
रिपोर्ट्स के अनुसार ग्राम पंचायत ने फैसला लिया है कि खुले में शौच करने वाले व्यक्ति के साथ सेल्फी लेने वाले को 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने यह अभियान मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत शुरू की है। इस मुहिम पर पंचायत ने अपनी मुहर लगा दी है। इसके अलावा अगले साल अप्रैल से यह फैसला लागू हो जाएगा।
स्थानीय लोगों ने इस अभियान के पीछे का मकसद है कि खुले में शौच करने वाले की फोटो लेने पर उसे शर्मिंदगी महसूस होगी और वह ऐसा करने से बचेगा। बता दें कि इससे पहले भी इस पंचायत ने कुछ इसी तरीके की अनोखी मुहिम चलाई थी। जिसमें पंचायतों ने एचआईवी को मात देने के लिए बड़ा फैसला लिया था। इस फैसले के तहत शादी करने से पहले लड़के या लड़की को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपने खून की एचआईवी जांच करनी होगी और सर्टिफिकेट लेना होगा, उनका मानना है कि इस तरह भावी पीढ़िया एचआईवी मुक्त होगी।