रांची: पुलिस ने हिंदपीढ़ी के नदी ग्राउंड में हुए मो. फहीम उर्फ पगली सोनू मर्डर केस का खुलासा करते हुए पांच हत्यारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पांचों के पास से पुलिस को तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल समेत चार गोलियां भी मिली हैं। हत्या में शामिल मोहसिन उर्फ लंगड़ा, मो. इमरान, मो. रोमी, मो. शाहरुख और मो. आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी ने इस हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। ये सभी हिंदपीढ़ी के नेजामनगर के रहनेवाले हैं। थाना प्रभारी दिपक ने बताया कि मृतक सोनू को कई बार पुलिस ने उसके दोस्तों के साथ जेल भेजा था। लूटपाट, रंगदारी के कई मामलों में सोनू और उसके दोस्त अब भी फरार चल रहे थे।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद प्रेसवार्ता करते सिटी एसपी किशोर कौशल ने बताया कि सोनू की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई थी। गिरफ्तार आरोपी मास्टरमाइंड लंगड़ा मोहसिन ने बताया कि सोनू का काफी दिनों से जाहिद की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। जाहिद के घर में रहते हुए सोनू जाहिद के घर आता था और उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाता था। इस बात की शिकायत को लेकर जाहिद एक बार सोनू के घर पर गया था, लेकिन सोनू ने जाहिद को काफी पीटा और उसका सिर भी मुड़वा दिया था। इतना ही नहीं सोनू अपने अन्य दोस्तों को भी हथियार सटा कर काफी मारपीट करता था। गु्रप के तमाम लोग उससे काफी परेशान थे। इस कारण तमाम दोस्तों ने मिलकर बिना किसी प्रकार के पैसे की डिमांड किये हुए सोनू को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी। बुधवार को सोनू अपने घर हिंदपीढ़ी आया हुआ था। इसी दौरान उसे बुलाकर पहले चाकू मारा गया, फिर गोली मारकर शव को नदी ग्राउंड में फेंक दिया गया।
गोली और चाकू मारने के बाद नदी ग्राउंड में फेंक दिया था शव को
हथियार सटा कर दोस्त का मुड़वाया था सिर सभी दोस्तों को करता था प्रताड़ित
पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा आरोपियों को
कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद और हिंदपीढ़ी थानेदार दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के बाद टीम गठित कर लंगड़ा मोहसिन के घर में छपामारी की गयी। घर में मौजूद लंगड़ा पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने काफी दूर तक उसे दौड़ाया और गिरफ्तार किया। तलाशी के क्रम में पुलिस को उसकी कमर में खोंसा हुआ देसी कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ के क्रम में लंगड़ा ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद शाहरुख के सहयोग से मो. आसिफ के घर में काले रंग के बैग में प्लास्टिक के अंदर उन्होंने तमाम हथियारों को छुपा दिया था। पुलिस ने छापामारी कर तमाम हथियारों को भी बरामद कर लिया है। वहीं आसिफ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अब भी फरार हैं कई आरोपी
हत्याकांड में शामिल प्रेमिका का पति जाहिद अब तक फरार है। वहीं, अन्य आरोपी मो. अरफात, मो. बाबू अब तक फरार हैं। पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है।