आसुस ने भारत में अपनी जेनफोन 3 सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम आसुस जेनफोन 3एस मैक्स (जेडसी521टीएल) है और इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। यह ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों जगह से खरीदा जा सकेगा। आसुस जेनफोन 3एस मैक्स (जेडसी521टीएल) को मेटल यूनीबॉडी से तैयार किया गया है। 5000 एमएएच की बैटरी वाला यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी का कहना है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद तीन दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फोन रिवर्स बैकअप के तौर पर भी काम करता है। इस फीचर की मदद से यूजर इसे पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
आसुस जेनफोन 3एस मैक्स के फीचर
इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) डिसप्ले है।
यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। इसमें यूजर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। कैमरे पर गौर करें तो जेनफोन 3एस मैक्स में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर, 5पी लार्गन लेंस और डुअल-एलईडी रियल-टोन फ्लैश से लैस है। साथ ही इसके फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल है।