सीमा सुरक्षा बल ने राजस्थान के जैसलमेर जिले से लगती भारत-पाक सीमा के नजदीक किशनगढ़ सीमा क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से गोपनीय दस्तावेज बरामद किए हैं। सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम हाजी खान है। उसे जोधपुर लाया जा रहा है।
हाजी के पास से एक पाकिस्तानी मोबाइल और सिम के साथ कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। सूत्रों के अनुसार हाजी खान पूर्व में गिरफ्तार सदीक खां के भी संपर्क में था। हाजी से बीएसएफ और पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे है।
आईएसआई एजेंट मामले की जांच होनी चाहिए
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने मध्यप्रदेश में एटीएस द्वारा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले एक दर्जन से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी के मामले में राज्य सरकार पर हमला बोला।
झाबिया में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इस संवेदनशील मामले की जांच देश की किसी बड़ी एजेंसी से कराई जानी चाहिए।