शाहरुख खान ने भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को उनकी जीत पर बधाई दी है। शाहरुख ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘अभी सुना भारत ने T20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। मैच देख नहीं सका। यह कितना शानदार और प्रेरणादायक है। खिलाड़ियों मैं आपसे मिलकर आपको गले लगाना चाहता हूं।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को आज लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘भारत के ब्लाइंड टी20 विश्व कप जीतने से बहुत खुश हूं। टीम को बधाई। भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है।’
बता दें, प्रकाश जयराम्मैया और कप्तान अजय कुमार रेड्डी की शानदार बल्लेबाजी से भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर दूसरी बार ट्वंटी20 ब्लाइंड विश्व कप का खिताब जीत लिया है।