नई दिल्ली: आंतकवाद, गरीबी से जूझ रहे पाकिस्तान में अब नया खतरा मंडराने लगा है। पाकिस्तान आर्मी ने अपने सभी जवानों, अधिकारियों के लिए सोशल मीडिया बैन कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान आर्मी को बलूच सैनिकों की बगावत का डर है। इसे रोकने के लिए पाकिस्तान ने सोशल मीडिया बैन करने जैसा कदम उठाया है।
पाकिस्तान आर्मी के हेडक्वॉर्टर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कई नोटिस के बावजूद अलग-अलग सोशल मीडिया ग्रुप में सेंसेटिव जानकारी लीक हो रही है जो पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। इसमें कहा गया है कि चेतावनी के बावजूद आधिकारिक पत्राचार के लिए सोशल मीडिया नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा है जो बहुत रिस्की है। इसलिए सभी ऐक्टिव और रिटायर्ड फौज के लोगों को यह निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह सोशल मीडिया ग्रुप, पेज और किसी भी ऐसे प्लेटफॉर्म में ना रहें, जहां मिलिटरी से जुड़ी कुछ भी जानकारी हो। 30 जनवरी तक ऐसे प्लेटफॉर्म को बंद करने को कहा गया है ,नहीं तो ऐडमिन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।