ऐसे समय में जब लोगों की शादीशुदा जिंदगी में खटास बढ़ रही है, ‘मिसेज फनीबोन्स’ यानी ट्विंकल खन्ना अपने पति अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्ते पर कुछ अलग ही धारणा रखती हैं। ट्विंकल, अक्षय के साथ को महान टीम का हिस्सा मानती हैं और इसके लिए वो काफी खुश हैं।

बता दें कि ट्विंकल और अक्षय की शादी को 16 साल पूरे हो चुके हैं और उनके दो बच्चे हैं। बच्चों के नाम आरव और नितारा हैं।

अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में ट्विंकल ने एक पुरस्कार समारोह में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह शानदार टीम है। हम टेनिस डबल्स खेलते हैं और मुझे लगता है कि यह एक शादी के लिए बहुत अच्छा आधार है।’

अपनी बुद्धि और मजाक के लिए पहचानी जाने वाली ट्विंकल का कहना है कि वह अक्षय को शांत देखना चाहती हैं।

वैसे ट्विंकल ने इस बात का भी खुलासा किया कि अक्षय से शादी से पहले उन्होंने इस रिश्ते के अच्छे और बुरे पॉइंट्स की लिस्ट बनाकर फैसला किया था।

दोनों की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो अक्षय जल्द ही फिल्म ‘पैडमैन’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म को उनकी पत्नी ट्विंकल ही प्रोड्यूस कर रही हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version