वाशिंगटन: अमेरिकी राज्य ओरेगन में एक गुरुद्वारे में एक 37 वर्षीय व्यक्ति को एक महिला पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। फाक्स 12 ओरेगन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के अनुसार, टिमोथी वाल्टर शिमिट नशे में था और रविवार की रात ओरेगन के ग्रेशम शहर में गुरुद्वारे के बाहर घूम रहा था। उसने गुरुद्वारे में शौचालय के प्रयोग की अनुमति मांगी, जिस पर उसे अंदर जाने दिया गया।
जब शिमिट शौचालय से बाहर आया तो उसने गुरुद्वारे में काम करने वाली 26 वर्षीय महिला को देखा और उस पर हमला कर दिया।
मामले की जांच करने वाले अधिकारी एडम बेकर के अनुसार, गुरुद्वारे के एक सदस्य ने शोरगुल सुना व शिमिट को महिला से अलग किया और पुलिस के आने तक उसे पकड़कर रखा।
रिपोर्ट में कहा गया कि शिमिट को मल्टनोमा काउंटी जेल में रखा गया है। उस पर हमला करने, धमकाने, जबरदस्ती करने, दुष्कर्म की कोशिश, यौन दुराचार की कोशिश और हथियार का गैर कानूनी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह साफ नहीं हो सका है कि इस हमले में धर्म या जाति की भूमिका है या नहीं लेकिन पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।