नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘फिल्लौरी’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. फिल्म के अनोखे प्रमोशन को लेकर अनुष्का पहले ही सुर्खियों बटोर रही हैं और अब एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने कुछ ऐसा कर दिया है कि सब हैरान रह गए। दरअसल, हाल ही में अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनुष्का और दिलजीत मीडिया के सवालों का जवाब दे ही रहे थे कि अचानक एक रिपोर्टर का फोन बज उठा. फोन रिपोर्टर की मां का था. इन सबके बीच इंटरव्यू की परवाह ना करते हुए अनुष्का ने रिपोर्टर की मां का फोन उठा लिया और प्रेस कॉन्फ्रेस के बीच ही उनसे बात करने लगी. लेकिन
अनुष्का ने कहा ‘आंटी अभी आपकी बेटी इंटरव्यू ले रही है, थोड़ी देर में आपको फोन करेगी’. इतना ही नहीं, अनुष्का ने रिपोर्टर की मां से कहा कि मैं अनुष्का बोल रही हूं, वो मेरा ही इंटरव्यू ले रही है. इंटरव्यू लेकर वो आपको फोन करेगी’ इतनी बात कर के अनुष्का ने फोन रख दिया और रिपोर्टर से बोलीं, आंटी ने कहा है फोन वापस कर लेना’.
Previous Article‘बेगम जान’ : ‘मेरा शरीर, मेरा घर, मेरा देश, मेरे नियम’
Next Article आगरा में स्टेशन के पास 2 ब्लास्ट: ISI का लेटर मिला
Related Posts
Add A Comment