बालूमाथ: उग्रवाद प्रभावित बालूमाथ थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में पुलिस और नक्सली संगठन टीपीसी के बीच शुक्रवार की रात मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ स्थल से सर्च अभियान के दौरान बालूमाथ थाना पुलिस ने लेवी के 40 लाख रुपये, एक एके 47, एक एसएलआर राइफल, एक 315 राइफल, एसएलआर की जिंदा गोली 50, एके 47 की 12 गोली, 3 पीठू, एक स्लिेटी रंग की बिंदुलिया, एसएलआर की दो खाली मैगजिन, एक रंगीन पतला कंबल, दो उग्रवादी साहित्य, तीन मोबाइल सेट, चार मोबाइल चार्जर, एक पावर बैंक, एक इयरफोन, तीन मिस कार्ड, एक भूरे रंग की उलेन शाल, तीन लूजर पैंट, एक उलेन जर्सी, एक फूल थ्रू बरामद किया गया है।
पुरस्कृत होंगे पुलिस पदाधिकारी व जवान
शनिवार को लातेहार एसपी धनंजय कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि इस सफलता के लिए अभियान में शामिल सभी अधिकारी, जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा। यह अभियान लातेहार जिले की सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने यह भी बताया कि लातेहार पुलिस को पहले से भी सूचना मिल रही थी। बिशुनपुर गांव में आये दिन टीपीसी उग्रवादी लेवी के लिए ठहरते तथा तेतरियाखाड़ कोलियरी, मगध और आम्रपाली, खलारी आदि कोलियरी के बड़े-बड़े कोयला भंडारों तथा डीइओ होल्डरों को बुलाकर लेवी वसूलते हंै।
गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई
लातेहार एसपी धनंजय सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन टीपीसी के लीडर जैलेंद्र के दस्ते की बिशुनपुर गांव में बैठक हुई है। यह दस्ता किसी बड़ी घाटना को अंजाम देने की फिराक में है। उसके बाद लातेहार एसडीपीओ पीयूष पांडेय के नेतृत्व में बालूमाथ थाना पुलिस की एक टीम, साथ में सीआरपीएफ और जुगुआर की टीम जैसे ही विशुनपुर गांव पहुंची, टीपीसी के उग्रवादियों ने पुलिस को लक्ष्य कर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई कर गोलियां चलायीं। लगभग आधे घंटे तक गोलियां चलती रहीं। उग्रवादी पुलिस को भारी पड़ता देख पास जंगल की ओर भाग खडेÞ हुए। बालूमाथ पुलिस ने पूरे गांव में रात्रि से लेकर शनिवार की सुबह 5 बजे तक सर्च अभियान चलाया, जिसमें घटनास्थल से ऐक्सिस बैंक के कवर लगे हुए दो-दो हजार के 40 लाख रुपये नगद एके 47 राइफल एक एसएलआर 3 15 का राइफल एसएलआर गोली एवं एके 47 की गोली भारी मात्रा में बरामद हुई। इस सर्च अभियान में लातेहार एसडीपीओ पीयूष पांडे, सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट फिरोज अली, थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद, पुअनि राकेश मुंडा, सअनि धर्मेश प्रसाद लिंबु, सनि साधुचरण सुंडी, हवालदार जनम सिंह बारी, आ 204 अंजन कुमार राय, आ 985 बच्चू राम, आ 314 अशोक कुमार राम, आ 1150 सुमित कुमार, आ 1103 संतोष धर दुबे, आ 332 कमलेश कुमार यादव, आ 1193 मनोज कुमार मेहता, आ 64 वीरेंद्र कुमार, आ 1222 बिक्रमा राम, आ 17 गृहरक्षक चालक 462 उमेश उरांव आदि जवान शामिल थे।