कॉमेडियन कपिल शर्मा से हुए झगड़े के बाद सुनिल ग्रोवर ने ‘द कपिल शर्मा’ शो से दूरी बनाई हुई है। पिछले दो हफ्तों से चल रहे विवाद का सबसे बुरा असर शो की लोकप्रियता पर पड़ा है। सुनील के अलावा शो के कलाकर
ने भी शो का विरोध किया। सोनी चैनल ने सुनील की जगह दूसरे कलाकार का ऐलान कर दिया है। कपिल के शो में पुरानी टीम से केवल कीकू शारदा हैं।
सोनी चैनल ने नए कालाकर की जानकारी ट्वीट कर के देते हुए लिखा, जल्द ही इस शो से एक नया कालाकर जुड़ने वाला है।
कपिल के शो में सुनील ग्रोवर अक्सर महिला किरदारों में लोगों को हंसाते हुए नजर आते थे, लेकिन अब एक असली लड़की लोगों को हंसाती नजर आएगी।
इस शो में जल्द ही दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर नजर आने वाली हैं।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, बुधवार को हुई कपिल के शो की शूटिंग पर जैमी लीवर भी मौजूद थीं और उन्होंने इस शो के लिए शूटिंग की है। जैमी जल्द ही सोनी चैनल के नए शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ को होस्ट करते हुए भी नजर आने वाली हैं।