दक्षिण कश्मीर में पुलिस अधीक्षक स्तर के तीन अधिकारियों समेत एक पुलिस दल पर घात लगाकर हमला करने की कोशिश करने वाले दो आतंकवादियों को आज ढेर कर दिया गया।
घटना पडगामपुरा की है जहां पुलवमा और अवंतीपुरा के पुलिस अधीक्षकों रईस अहमद और जाहिद मलिक का काफिला जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली के काफिले के साथ जा रहा था।
अधिकारियों ने कहा कि एक कार में जा रहे उग्रवादी कोहली की कार के पीछे से आये और अवंतीपुरा तथा पुलवामा की सीमा पर वाहन पर गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारियों के मुताबिक सभी पुलिसकर्मियों ने फौरन जवाबी गोली चलाईं जिसमें दोनों दहशतगर्द मारे गये।
पुलिस उप महानिरीक्षक (दक्षिण कश्मीर) एस पानी ने कहा कि पुलिस ने दो हथियार जब्त कर लिये और आतंकियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने पुलिस बल की भूमिका की सराहना की जिसने दोनों दहशतगर्दों को मार गिराया।