रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आजादी के बाद 70 साल तक देश और समाज को बांटने की राजनीति हुई है। कांग्रेस और झारखंड नामधारी दलों ने मुसलमानों को कभी भारत का नागरिक बनने ही नहीं दिया। उन्हें सिर्फ वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया। खुद को सेक्यूलर कहनेवाली पार्टियों ने मुसलमानों को भाजपा और आरएसएस के नाम पर डराया और उनका इस्तेमाल किया। सीएम ने कहा कि 70 सालों तक देश में धर्म को राजनीति से जोड़ कर समाज के ठेकेदारों ने शोषण किया, लेकिन अब अल्पसंख्यक जाग चुके हैं। इसका उदाहरण यूपी का विधानसभा चुनाव है। जातिगत समीकरण को वहां के अल्पसंख्यकों ने उखाड़ फेंका है। इतिहास में पहली बार किसी पार्टी को इतनी ज्यादा सीटें मिलीं। आजादी के बाद देश की सबसे बड़ी पार्टी कहलाने वाली कांग्रेस महज सात सीटों में सिमट गयी। सीएम ने कहा कि अब देश में तोड़ने की नहीं जोड़ने की राजनीति चलेगी। मुख्यमंत्री रविवार को धुर्वा स्थित मत्स्य विभाग के सभागार में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बोल रहे थे।
हाजी ने भावना से किया खिलवाड़
मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिये पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी पर निशाना साधा। कहा कि हज किये हुए एक शख्स ने मुसलमानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया। सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रहते हुए भी उन्होंने हज हाउस के निर्माण की दिशा में कदम नहीं उठाया। सीएम ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को यह बात एक-एक अल्पसंख्यक तक पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के 67.5 करोड़ रुपये की लागत से हज हाउस का निर्माण का फैसला लिया है। 2 अप्रैल को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इसका शिलान्यास करेंगे। यह एशिया का सबसे बड़ा हज हाउस होगा।
झारखंड में जल्द बनेगी उर्दू एकेडमी
सीएम ने कहा कि आधुनिक शिक्षा के अभाव में अल्पसंख्यक पिछड़े हुए हैं। उर्दू को बढ़ावा देने के लिए सरकार जल्द ही उर्दू एकेडमी बनायेगी। सीएम ने मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अल्पसंख्यकों के बीच जाने का भी निर्देश दिया और कहा कि जब तक अल्पसंख्यक क्षेत्रों में प्रखंड और पंचायत स्तर पर हमारा नेतृत्व खड़ा नहीं होगा, तब तक विकास नहीं होगा।
Previous Articleभाजपा कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में बंद रहा खूंटी
Next Article समाज के विकास के लिए एकजुट हों सभी: दीनबंधु
Related Posts
Add A Comment