कुशीनगर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज यूपी के कुशीनगर में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने किसानों की बदहाली पर आवाज उठाया और पीएम मोदी पर अनदेखी का आरोप लगाया.
राहुल गांधी ने कहा, किसान कीटनाशक की बोतल देख सोचते हैं मैं उसको पी जाऊं, आत्महत्या कर लूं. किसान दबहाल हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक किसानों की आवाज नहीं पहुंच रही है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के उस बयान पर हमला बोला जिसमें उन्होंने कहा था कि मां गंगा ने उन्हें गुजरात से वाराणसी बुलाया है. राहुल गांधी ने इस बयान पर कहा, नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मित्रों मां गंगा ने गुजरात से अपने बेटे को बुलाया है.
एक बेटा है क्या मां गंगा का.
इधर महराजगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जमकर मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस के एक नेता बड़े कमाल के हैं. हम प्रार्थना करेंगे कि उन्हें लम्बी उम्र मिले. वह कल मणिपुर गये थे. उन्होंने कल वहां किसानों के लिये बड़ी घोषणा की. कहा कि अब वह मणिपुर से नारियल का जूस निकालकर इंग्लैंड में बेचेंगे.
गरीब से गरीब बच्चे को भी पता होगा कि नारियल का तो पानी होता है, जूस नहीं. नारियल केरल में होता है और वह कहते हैं कि मणिपुर में नारियल का जूस निकलेगा. अब कांग्रेस के पास ऐसे नये होनहार लोग हैं. बताइये, इनसे आपको कौन बचाएगा.’