सोहना अपराध शाखा 4 की पुलिस ने गुरुवार की रात आमने सामने की मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी गैगेस्टर राकेश के गिरोह के चार शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक, छह आग्नेयास्त्र, 40 जिंदा कारतूस और दो चले हुए कारतूस बरामद हुए। इस मुठभेड़ में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटे भी आई हैं।
सोहना पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात उन्हें मुखबीर से सूचना मिली थी जिस पर उन्होंने नाका लगा रखा था। संदेह होने पर उन्होंने दो बाइक पर सवार बदमाशों को रोका तो वे पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी पवन ऊर्फ पोना, गौरव, संजय उर्फ पहलवान और विनोद उर्फ संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया।
पवन और गौरव पानीपत जिले का निवासी है। संजय उर्फ पहलवान झज्जर का रहने वा है लेकिन वह द्वारका में रहता है। विनोद उर्फ संदीप सोनीपत का रहने वाला है। दोनों दोनों बाइक भी सोहना से ही चोरी की थी और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इन चार आपराधियों को सरगना पवन उर्फ पोना है। इनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट समेत एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।