नई दिल्ली
सैमसंग के Galaxy S8 को लेकर तरह-तरह की अफवाहें बाजार में तैर रही हैं। अब कहा जा रहा है कि नए S8 में फेशियल सेंसर के जरिए पेमेंट का फीचर दिया गया है। इस फीचर के साथ सैमसंग सीधे ऐपल को टक्कर देने की तैयारी में है। बता दें कि गैलक्सी एस8 संभवत: महीने के आखिर में सामने आ जाएगा।इसमें फिंगरप्रिंट, आइरिस और फेशियल डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग पेमेंट फीचर को लेकर बैंक से भी संपर्क में है, जिसे लेकर उसने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।हालांकि, गैलक्सी पहले से ही अपने फोन्स में फेशियल एक्सप्रेशन के जरिए लॉक-अनलॉक फीचर दे चुका है, अब यह पेमेंट ऐप्लिकेशन के तौर पर काम करेगा। आगे चलकर प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के बीच इस फीचर को देने के लिए होड़ लग सकती है। प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन्स में आइरिस और फिंगरप्रिंट सेंसर्स प्रमुखता से दिया जाने लगा है। नोट7 को लेकर आईं नकारात्मक खबरों के बाद सैमसंग किसी भी तरह की तकनीकी रिस्क लेने के मूड में नहीं है।
अभी तक की खबरों पर यकीन करें तो यह फोन डिस्प्ले के हिसाब से दो वैरियंट्स में आएगा। 5.5 इंच और6.2 इंच के। यह ड्यूल कर्व्ड स्क्रीन डिजाइन के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन के सभी वर्जन्स की तरह s8 के भी दो वैरियंट्स पर आधारित कई प्रोसेसर हो सकते हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट कहती हैं रैम कपैसिटी 4GB हो सकती है। S8 की कीमत का अनुमान 61000 रुपये लगाया जा रहा है और Galaxy S8 प्लस की कीमत 69000 रुपये हो सकती है।