आज प्रदेश में छठे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. बता दे कि आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक समाप्त हो गया. 7 जिलों की 49 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ जिसमे कुल 635 उम्मीदवारों का भाग्य अब EVM में बंद हो गया है.
जिला मतदान प्रतिशत
महराजगंज – 62
कुशीनगर – 59.35
गोरखपुर – 56
देवरिया – 58.4
आजमगढ़ – 56.2
मऊ – 59
बलिया – 57.16
कुल वोटिंग प्रतिशत 57.3 प्रतिशत रहा.