बॉलीवुड की कुछ कहानियां बेहद स्याह नज़र आती हैं और उन पर भरोसा करना भी काफी कठिन है। इस खबर में हम उन 5 अभिनेत्रियों का जिक्र कर रहे हैं जिनकी मौत की कहानी पर किसी को भी भरोसा नहीं हुआ था।
जिया खान
जून 2013 में जिया खान की मौत मात्र 25 साल की उम्र में हो गई। मौत का सच क्या था कोई नहीं जानता लेकिन एक दिन वह अचानक अपने फ्लैट में पंखे से लटकी पाई गईं।
इस मामले में अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर आत्महत्य़ा के लिए उकसाने का केस चला लेकिन उन्हें जमानत मिल गई।
दिव्या भारती
90 के दशक में दिव्या ने कामयाबी की उन तमाम सीढ़ियों पर कदम रखे जिन पर सिर्फ अभिनेताओं का ही एकाधिकार माना जाता था। 5 अप्रैल 1993 में मात्र 19 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई। मौत से एक साल पहले ही उन्होंने साजिद नाडियावाला के साथ शादी की थी। मुंबई के वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट के 5वें फ्लोर से गिर कर उनकी मौत हो गई थी।
सिल्क स्मिता
दक्षिण की बेहद मशहूर अभिनेत्री स्लिक स्मिता की मौत मात्र 36 साल की उम्र में हो गई। माना जाता है कि वे अपनी इमेज से बेहद दुखी थीं और इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। उनकी कहानी पर हाल ही में फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ भी बनी जिसमें विद्या बालन ने सिल्क का किरदार निभाया।
परवीन बॉबी
2005 में परवीन बॉबी की मौत का उस वक्त पता चला जब उनके पड़ोसियों ने देखा कि फ्लैट के बाहर दो दिन से अखबार और दूध के पैकेट पड़े हैं। दरवाजा खोला गया तो पता चला कि दो दिन पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। माना जाता है कि निजी जीवन की तनहाई उनकी मौत का कारण बनी।
प्रिया राजवंश
23 मार्च 2000 को प्रिया अपने बंगले में मृत पाई गई थीं। पुलिस जांच में पता चला कि उनकी हत्या की गई है। इस मामले में केतन आनंद और विवेक आंनद समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस के मुताबिक संपत्ति विवाद में प्रिया की हत्या को अंजाम दिया गया था।