नई दिल्लीः रिलायंस जियो का प्राइम प्लान 1 अप्रैल से शुरु हो जाएगा. टेलीकॉम बाजार में डेटा को लेकर छिड़ी जंग के बीच आइडिया ने दो नए पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं. इस प्लान की कीमत 499 और 999 रुपये है.
नए 999 के प्लान में 4G यूजर्स को 8 जीबी डेटा मिलेगा वहीं 3G/2G हैंडसेट यूजर्स 5 जीबी डेटा पाएंगे. एक्विजीशन ऑफर के तहत कंपनी कस्टमर्स को 1 जीबी एडिशनल फ्री डेटा देगी. अगर कोई यूजर जो नए 4G हैंडसेट में अपग्रेड करता है तो उसे 31 दिसंबर 2017 तक 3 जीबी हर महीने फ्री एडिशनल डेटा मिलेगा. इस तरह 999 के पोस्टपेड प्लान में कस्टमर 12 जीबी 4G डेटा पा सकते हैं.
अब बात कंपनी के दूसरे प्लान की. 499 रुपये वाले कंपनी के दूसरे प्लान में कंपनी 3GB डेटा दे रही है और 999 वाले प्लान की तरह ही एक्विजीशन ऑफर के तहत कंपनी कस्टमर्स को 1 जीबी एडिशनल फ्री डेटा देगी. अगर कोई यूजर जो नए 4G हैंडसेट में अपग्रेड करता है तो उसे 31 दिसंबर 2017 तक 3 जीबी हर महीने फ्री एडिशनल डेटा मिलेगा. इस तरह 499 के पोस्टपेड प्लान में कस्टमर 7 जीबी 4G डेटा पा सकते हैं.
रिलायंस जियो के सस्ते टैरिफ ऑफर को देखते हुए एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल ने भी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए नए- सस्ते प्लान उतारे हैं आइडिया की ये पहल ही डेटा वॉर का ही हिस्सा है.