रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे-छोटे उद्योगों से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है। सरकार राज्य में छोटे उद्योगों का जाल फैलाने का काम कर रही है। लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लघु एवं मध्यम उद्योग बोर्ड का भी गठन किया जा रहा है, जो ऐसे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाएं काफी परिश्रमी और साहसी हैं। सरकार महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं चला रही है।
श्री दास सोमवार को झारखंड मंत्रालय में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न श्रेणियों में उद्यमियों को राज्यस्तरीय पुरस्कार 2016 के तहत पुरस्कार प्रदान कर रहे थे। कार्यक्रम में उद्योग सचिव सुनील कुमार बर्णवाल समेत बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।
प्रथम पुरस्कर में मिला 50 हजार
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 40 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये का चेक और शॉल दिये। इसके अलावा महिला उद्यमियों को भी पुरस्कृत किया गया।
Previous Article72 घंटों में अवैध बूचड़खाने बंद करें
Next Article आक्रोशित जेपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
Related Posts
Add A Comment