नई दिल्ली: हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया कि हार्दिक पांड्या चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि उनके कंधे में चोट है।
वे फिट नहीं हैं, लेकिन बाकी के सभी खिलाड़ी फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं।
कोहली के नेतृत्व में कभी भी भारत ने लगातार दो टेस्ट मैचों में समान प्लेइंग इलेवन मैदान में नहीं उतारी है| इसलिए देखना होगा कि इस बार टीम में क्या परिवर्तन होता है।