यूपी में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं और धड़ल्ले से नकल भी हो रही है। योगी सरकार ने शिक्षा विभाग पर सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ा फैसला लिया है। आज योगी सरकार ने 54 सेंटरों में परीक्षा रद्द कर दी है और 359 लोगों पर केस दर्ज हो गया है और सात जिलों के शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।

आपको बता दें कि अब तक यूपी में नकल मामले पर 1419 छात्र को पकड़ा गया है बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा अधिकारियों पर बड़ा बड़ा बयान देते हुए कहा था कि जो लग नकल कर रहे हैं और जो उनका साथ दे रहे हैं दोनों की खैर नहीं। उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि सबको सबक मिल जाए।

अब तक 4 सेंटर, 111 सेंटर के डायरेक्टर्स, 178 जांच कर्मी और 70 छात्रों पर केस दर्ज हो गया है। 327 सेंटर के डायरेक्टर बदले गए। प्रशासन ने नकल पर नकेल कसने के लिए टोल फ्री नंबर 18001806760 जारी किए हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों योगी सरकार ने नकल पर नकेल कसते हुए शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी थी। यूपी में 10वीं और बारहवीं की पक्षीक्षा चल रही है और कई सेंटरों से नकल पकड़े जाने की खबर आ रही है।

आपको बताएं कि जब से योगी सरकार सत्ता में आई है तब से अस्पताल, थाने और सरकारी दफ्तरों में हो रही लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version