बालूमाथ: बालूमाथ क्षेत्र के बिशुनपुर गांव में नक्सलियों के पास से बरामद नकद 40 लाख रुपये ने पुलिस के कान खड़े कर दिये हैं। बालूमाथ थाना पुलिस ही नहीं, लातेहार जिला मुख्यालय पुलिस भी इसकी जांच में जुट गयी है। इतनी बड़ी नकद राशि आखिर नक्सलियों के पास पहुंची कैसे, किसने पहुंचाया, इसकी जांच लातेहार पुुलिस ने शुरू कर दी है। लातेहार एसपी डीके सिंह ने बताया कि नक्सलियोंं द्वारा लेवी वसूलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने काफी सतर्कता बरतते हुए नक्सलियों को घेरा और रुपये जब्त किये। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि ये पैसे लेवी के हैं। अब पता यह लगाना है कि ये रुपये दिये किसने। उन्होंने शंका जतायी कि यह राशि किसी बड़ी कंपनी ने टीपीसी के उग्रवादियों तक पहुंचायी है। पुलिस ने जब्त राशि का ब्योरा और पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है।
वरीय पुलिस अधिकारी पहुंचे मुठभेड़ स्थल
एसपी डीके सिंह ने स्वयं मुठभेड़ स्थल बिशुनपुर गांव पंहुचकर घटना की जानकारी ली। गांववालों से बातचीत कर एक-एक बिंदु से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि नक्सलियों की लेवी वसूली बंद हो जायेगी, तो वे कमजोर पड़ेंगे। इसके बाद किसी भी संगठन को बख्शा नहीं जायेगा। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
बताते चलें कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में पुलिस और नक्सली संगठन टीपीसी के बीच शुक्रवार की रात मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 40 लाख रुपये, एक एके 47, एक एसएलआर राइफल, एक 315 राइफल, एसएलआर के जिंदा कारतूस, एके 47 की 12 गोलियां, एसएलआर के दो खाली मैंगजीन, दो उग्रवादी सहित्य, तीन मोबाइल सेट, चार मोबाइल चार्जर, एक पावर बैंक, एक इयरफोन, तीन सिम कार्ड बरामद किये थे।
Previous Articleचौराहे पर खूंटे से बांध कर अबला के बाल काटे और लाठियों से पीटा
Next Article भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में बंद रहा खूंटी
Related Posts
Add A Comment