रामगढ़: शहर और आसपास के क्षेत्रों में स्थित धार्मिक व पर्यटक स्थलों में आये दिन छेड़छाड़ व छिनतई की घटना घट रही है। रामगढ़ के कांकेबार में स्थित माया टुंगरी मंदिर में शनिवार को मां दुर्गा की पूजा करने एक कपल आया। यहां उनके साथ जो घटना घटी उसका मोबाइल फोन पर रिकार्डिंग कर ली गयी। बाइक पर सवार युवक युवतियों से मंदिर क्षेत्र में जो घटना घटी वह काफी शर्मनाक रही। बाइक पर पूजा करने आये युवक युवतियों को 6 लोगों ने घेर लिया। इस दौरान लोगों ने युवक एवं युवतियों को के साथ दुर्व्यवहार भी किया। युवती के कपड़े को फाड़ने की कोशिश भी की गयी। वहीं युवक की पिटाई भी की गयी। युवक व युवतियों का मोबाइल छिन लिया गया। वहीं उनके मनी बैग से रुपये भी छिन लिये गये। युवक युवती ने इस घटना की जानकारी जिला के एसपी को दिया। जिसके बाद रामगढ़ पुलिस हरकत में आयी। रामगढ़ की प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी एसडीपीओ निधि द्विवेदी ने शाम 6 बजे के लगभग चार लोगों को गिरफ्तार कर रामगढ़ थाना लायी। रामगढ़ थाना में चारों युवकों के साथ एसडीपीओ ने थर्ड डिग्री इस्तेमाल किया। पुलिस के सख्ती के बाद पकड़े गये चार लोगों ने अपनी अपराध को कबूला।
पूजा करने गयी युवती की इज्जत लूटने की कोशिश, चार गिरफ्तार
Previous Articleथाने में शराब की बोतल देख भडकीं मंत्री अनुपमा
Next Article हल्ला बोल आंदोलन शुरू करेंगे: धनंजय
Related Posts
Add A Comment