पेरिस (एएफपी)। पेरिस के ऑरली एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध को सुरक्षागार्ड द्वारा मार गिराए जाने के बाद पूरे एयरपोर्ट को एहतियातन खाली करवा लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक संदिग्ध ने एयरपोर्ट पर मौजूद एक सुरक्षागार्ड से उसकी गन छिनने का प्रयास किया था, जिसके बाद सुरक्षागार्ड द्वारा उसको वहीं ढेर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक फिलहाल किसी भी यात्री को एयरपोर्ट में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। पूरे एयरपोर्ट की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद लोग लगातार ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दे रहे हैं।कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने वहां पर गोलियों के चलने की आवाज भी सुनी है।
फिलहाल एयरपोर्ट पर बम डिस्पोजल स्कड को बुला लिया गया है और पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी पेरिस के एक म्यूजियम में एक व्यक्ति ने वहां मौजूद सुरक्षागार्ड पर हमला किया था।इसके बाद उसको गोली मार दी गई थी। ऑरली एयरपोर्ट पेरिस का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। पुलिस ने इस घटना के मद्देनजर लोगों को इस पूरे इलाके से दूर रहने की हिदायत दी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आसपास के इलाकों में भी सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। यह घटना एयरपोर्ट के साउथ टर्मिनल पर हुई है। यह घटना उस वक्त हुई है जब पेरिस में ड्यूक एंड डचेज ऑफ कैंब्रिज पेरिस में ही मौजूद हैं। वह यहां पर ब्रिटिश राजदूत के घर पर ठहरे हुए हैं। उनका यहां पर आतंकी हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने का कार्यक्रम है।