चाईबासा: चाईबासा के जंगलों में स्थित पोड़ाहाट में सीएम रघुवर दास ने नक्सलियों को चेतावनी दी। दो टूक कहा कि नक्सली सरेंडर करें, नहीं तो मार गिराये जायेंगे। शनिवार को चाईबासा के सोनुआ में सीएम ने 246.33 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कानून के हाथ लंबे हैं। जंगल से भी नक्सलियों को खोज निकालेंगे। नक्सलियों को संदेश दिया कि सरेंडर नीति का फायदा उठाकर वे शान से जियें और मुख्यधारा से जुड़ें। भटके लोग हिंसा त्यागें और विकास से जुड़ें।
शिथिलता ना बरतें पदाधिकारी : मुख्यमंत्री ने कहा कि पदाधिकारी सरकार द्वारा किये जा रहे विकास एवं कल्याणकारी कार्यों को शीघ्रता से जनता तक पहुंचायें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता ना हो। उन्होंने कहा कि चाईबासा शीघ्र ही विकसित जिलों की श्रेणी में होगा। लोगों की पेयजल और सिंचाई की समस्या का निदान शीघ्र होगा। लोगों को शुद्ध पेयजल दिलाने का प्रयास शुरू हो गया है। 15 करोड़ की लागत से बननेवाले सरस्वतीपुर जलापूर्ति योजना पर काम हो रहा है। लघु सिंचाई विभाग की ओर से 14 करोड़ 92 लाख की लागत से चेकडैम, 1 करोड़ 77 लाख की लागत से 22 उद्वह सिंचाई योजना का कार्य किया जा रहा है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चाईबासा के गुदरी प्रखंड में 6 माह के अंदर बिजली मिलनी शुरू हो जायेगी। इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में यातायात का विशेष महत्व है। सरकार सड़क निर्माण की कई परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। इसके तहत 86 करोड़ की लागत से पंशुआ-सोनुआ रोड बन रहा है। 1000 करोड़ की लागत से 256 किलोमीटर पथों का निर्माण अगले वर्ष होगा। मौके पर मुख्यमंत्री ने जिले में मानव संवर्धन में लगे उन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भी दिया, जो मुफ्त में ग्रामीण बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं।
Previous Articleअगस्तावेस्टलैंड मामले में 2 आरोपियों को जमानत
Next Article कल निवेशकों की सीएस के साथ बैठक
Related Posts
Add A Comment