बालूमाथ: बालूमाथ थाना पुलिस ने गस्ती के दौरान गुप्त सुचना के आधार पर टेम्पों संख्या जेएच08ई 5403 पर चोरी छुपे लाखों रुपये के अवैध बियर शराब को बालूमाथ चतरा मार्ग स्थित टमटम टोला पेट्रो पास से जब्त किया तथा टेम्पों छोड़कर पुलिस के पकड़ से भाग रहे बियर व्यवासाय अरविन्द प्रसाद पाटन वर्तमान तेली टोला बालूमाथ व टेम्पों चालक बुधन भुईयां को बालूमाथ पुलिस ने दर दबोचा। शुक्रवार को बालूमाथ थान प्रभारी ने प़त्रकारो बताया की जब्त 564 बोतल किंगफिसर व टुबोर्च कंपनी का वियर जो 650 एमएल का 252 बोतल कुल 816 बोतल बरामद किया गया है। जो लाखो रुपए की है,उक्त शराब बालूमाथ से अंग्रेजी शराब दुकान से बारियातु के लिए ले जाये जा रहा था। सुत्रों के अनुसार बालूमाथ स्थित एनएच 99 से सटे एक अंग्रजी शराब से इन दिनों भारी मात्रा में असली शराब के नाम पर डुब्लीकेट अंग्रेजी शराब व बियर बालूमाथ के छोटे बड़े होटलो व ढाबो में सप्लाई किया जा रहा है।
तथा एमआरपी रेट से 20-30 रुपये ग्राहको से अधिक लिया जा रहा है। इतना ही नहीं बालूमाथ थाना क्षेत्र के झाबर ग्राम स्थित एक स्थान पर अवैध रूप से वियर फैक्ट्री भी चलायी जाने की सुचना है। ज्ञतव्य हो की होली से दो दिन पूर्व लातेहार एसडीओ वरूण रंजन ने बालूमाथ झाबर सहित कई स्थानो पर छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब, बियर बरामद किया था। इस छापामारी दल में थाना प्रभारी नन्दकिशोर प्रसाद , स.अ.नि. विनोद कुमार सिंह,हव. ललेन्द्र कुमार सिंह अ.235 अजीत कुमार राय,अ.1079 मंगल सिंह ,अ.1193 मनोज कुमार मेहता, शामिल थे। उधर बालूमाथ भुईयां के अध्यक्ष सुरेन्द्र भुईयां सचिव विनोद भुईयां समाज के पुर्व प्रखंड अध्यक्ष धर्मजीत भुईयां वार्ड 01 के सदस्य महेष भुईयां, 02 वार्ड के सदस्य लक्ष्मण भुईयां सहित गिरफ्तार टेंपोंचालक बुधन भुईयां को निर्दाेश बताते हुऐ कहा है, कि बालूमाथ देवनारायाण कॉम्पलेश में खुले अंगे्रजी शराब दुकान का देखरेख करने वाले झाबर ग्राम निवासी रविन्द्र प्रसाद साहु ने टेम्पु चालक को धोखे में रखकर उक्त शराब टेंपों में लदवाकर बारियातु के लिए भेज रहा था।